UP में DL Process पूरी तरह बदल गया! नई Agency, नए Rules ; अब Driving Licence बनाना होगा मुश्किल?

उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया अब पूरी तरह बदल चुकी है. 1 दिसंबर से ट्रांसपोर्ट विभाग ने पुरानी स्मार्ट चिप सिस्टम को हटाकर तीन नई एजेंसियों—Silver Touch, Focam Net और Rozmarta—को पूरा काम सौंप दिया है. ये एजेंसियां अब DL की प्रिंटिंग, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन, डेटा अपलोड, अप्रूवल प्रोसेस और QR-secured स्मार्ट कार्ड तैयार करने की ज़िम्मेदारी संभालेंगी. इससे पूरे सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी, काम की स्पीड तेज होगी और लोगों को डिजिटल सुविधा के साथ रियल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलेगी.

Lucknow RTO समेत कई जिलों में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का ट्रांसफर भी किया गया है ताकि नया सिस्टम बिना किसी रुकावट के चल सके. दूसरी ओर Online DL Apply Process भी आसान हो गया है. parivahan.gov.in पर लोग घर बैठे LL अप्लाई कर सकते हैं, ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं, फीस जमा कर सकते हैं और RTO ड्राइविंग टेस्ट पास करने पर स्मार्ट कार्ड सीधे घर पहुंच जाएगा.

UP सरकार का यह कदम पूरे DL सिस्टम को पासपोर्ट सर्विस की तरह स्मार्ट, मॉडर्न और ज्यादा सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा सुधार माना जा रहा है.