TCS Salary Hike: छंटनी के बाद TCS ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशी!
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार TCS ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी को लेकर काफी आलोचना झेली थी. कंपनी की इस कार्रवाई के चलते सोशल मीडिया से लेकर कॉर्पोरेट जगत में उसकी छवि को नुकसान हुआ. लेकिन अब TCS ने अपने मौजूदा कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर दी है. कंपनी ने बुधवार को एक इंटरनल मेमो के जरिए जानकारी दी कि वह जल्द ही अपने मिड और जूनियर लेवल के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने जा रही है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कर्मचारियों के मन में असुरक्षा का माहौल था.
TCS के इस कदम से साफ है कि कंपनी अब अपने वर्कफोर्स का मनोबल बढ़ाना चाहती है और कामकाज के माहौल को सकारात्मक बनाना चाहती है. इस खबर के सामने आने के बाद TCS के कर्मचारियों में खुशी की लहर है और अब सभी को सैलरी हाइक के ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार है. यह फैसला न केवल कर्मचारियों के लिए अच्छा संकेत है बल्कि कंपनी की छवि सुधारने की दिशा में भी अहम कदम माना जा रहा है.