TRAI के इस प्लान से खत्म होगी रिचार्ज की धांधली, आम आदमी के बचेंगे पैसे

अपने लिए सही मोबाइल रिचार्ज तलाशना इन दिनों किसी परीक्षा किसी बहुवैकल्पिक सवाल के जवाब खोजने जैसा मुश्किल काम हो गया है. ग्राहकों की इस मुसीबत को ध्यान में रखकर TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ एक प्लान बनाया गया है. अगर यह प्लान लागू होता है, तो मोबाइल रिचार्ज करना काफी आसान हो जाएगा. असल में ट्राई को चिंता है कि मोबाइल रिजार्च के अथाह विकल्पों की मौजूदगी से उपभोक्ताओं को अपने लिए सही प्लान तलाशना मुश्किल हो जाता है. वहीं, मोबाइल ऑपरेटरों को डर है कि रिजार्च प्लान की संख्या तय करने से उपभोक्ताओं को कम विकल्प मिलेंगे, जिससे वे अपने लिए ज्यादा उपयुक्त प्लान नहीं चुन पाएंगे. इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को डर है कि इससे उनका यूजर रेवेन्यू भी घट सकता है. बहरहाल, टेलीकॉम नियामक ने इस संबंध में भारती एयरटेल लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों के साथ चर्चा की है. इस वीडियो में देखते हैं कि क्या है पूरा मामला.?