Tax भरने वाले ध्यान दें! हो गया है बड़ा बदलाव!
नई वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है, और देशभर के करदाता पिछले वर्ष का आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं. आयकर विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए फाइलिंग फॉर्म जल्द ही जारी करने वाला है. जैसे-जैसे डेडलाइन नजदीक आ रही है, यह महत्वपूर्ण है कि करदाता सुनिश्चित करें कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज सही तरीके से तैयार हों, ताकि ITR फाइलिंग प्रक्रिया सुगम और बिना किसी गलती के हो सके.
फॉर्म 16 का Part A वह जरूरी जानकारी देता है जो Employer द्वारा हर तिमाही में काटे गए और जमा किए गए टैक्स के बारे में होती है. इसमें कर्मचारी का नाम, पता और स्थायी खाता संख्या (पैन) जैसी व्यक्तिगत जानकारी शामिल होती है. साथ ही Employer का Tax Cut और Tax Deduction And Collection Account Number यानी (TAN) और PAN भी दिया गया होता है. PART A करदाताओं के लिए एक Reference के रूप में भी काम करता है ताकि वे अपनी सैलरी स्लिप में Mentioned Tax Deduction को Cross Check कर सकें.