क्या आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मिलता है Insurance Claim? जानें क्या है बीमा कवर से जुड़े नियम
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसारन घाटी में एक आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इस कायरतापूर्ण घटना को 22 अप्रैल 2025 को अंजाम दिया. ऐसे में सेना की तरफ से इसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई. इसी कड़ी में इस हमले में शामिल लोगों और संगठनों को लेकर सरकार काफी एक्टिव है. लेकिन इससे इतर, जिसे जरूरी सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं वह ये है कि क्या इस तरह से आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को इंश्योरेंस क्लेम मिलता है. हालांकि इस तरह की घटनाओं का न होना ही सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन हम आपको इससे जुड़े नियम कायदे की जानकारी देने आए हैं. हम आपको बताएंगे कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों के इंश्योरेंस क्लेम को लेकर कंपनियों के क्या नियम कानून हैं. जानने के लिए आपका पूरी वीडियो देखनी होगी.