बिना किसी डॉक्यूमेंट के EPFO 3 दिन में कैसे देगा 5 लाख रुपये, जानिए इस रिपोर्ट में
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब EPFO मेंबर को बिना कागज के 3 दिन में 5 लाख रुपए मिल जाएंगे. दरअसल, एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट बढ़ गई है. यह लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये हो गई है. इस कदम से EPFO के 7.5 करोड़ मेंबर्स को सेटलमेंट में आसानी होगी. वर्तमान में ऑटो क्लेम सेटलमेंट की सीमा 1 लाख रुपये है, जिसे मई 2024 में 50,000 रुपये से बढ़ाया गया था. लेकिन अब इस सीमा को सीधे पांच गुना बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की तैयारी है. इसका सीधा लाभ उन सदस्यों को मिलेगा जो मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत, शादी या उच्च शिक्षा जैसे मामलों में तेजी से फंड की जरूरत महसूस करते हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 90 लाख लोगों ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट का लाभ उठाया, जो 2024-25 में बढ़कर 2 करोड़ तक पहुंच सकता है. यह डेटा दर्शाता है कि डिजिटल प्रक्रिया से लोगों को कितना फायदा हुआ है.