कब पड़ती है Pan Card को दोबारा बनवाने की जरूरत, ऐसे check करें अपने card की validity!

पैन कार्ड आज के समय में एक अत्यंत आवश्यक दस्तावेज बन चुका है, जिसका उपयोग पहचान प्रमाण (ID Proof) के साथ-साथ आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने, बैंक खाता खुलवाने, केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने और वित्तीय लेन-देन में किया जाता है. यहां तक कि अब कई बैंक नाबालिगों (minors) के खाते खोलने के लिए भी पैन कार्ड की मांग करते हैं. इसकी व्यापक उपयोगिता के कारण इसे एक कानूनी पहचान पत्र के रूप में भी स्वीकार किया जाता है.

लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या पैन कार्ड की भी कोई एक्सपायरी डेट होती है, जैसे अन्य बैंकिंग या पहचान पत्रों की होती है? इस भ्रम को दूर करना आवश्यक है. लेकिन क्या आपको भी लगता है कि अन्य बैंकिंग कार्ड्स की तरह भी इस कार्ड की भी कोई एक्सपायरी होती है.और आपको इस कार्ड को दोबारा बनवाने की जरूरत कब पड़ती है. आपको घबराने की जरूरत नहीं है, चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो में.