RBI का बड़ा फैसला, बच्चों को मिलेगी खाते की चाबी!
बच्चों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की ओर से बड़ा फैसला आया है. दरअसल आरबीआई ने सभी बच्चों जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है को बैंक में खाता खोलने की इजाजत दे दी है. यानी अब वह अपने नाम पर बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसी के साथ उनके नाम का एटीएम और चेक बुक भी उन्हें मिल सकता है. वह अपने बैंक अकाउंट में खुद पैसे जमा कर सकता है और खुद खर्च भी कर सकता है. Reserve Bank of India के इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि अब नन्हे निवेशकों का दौर शुरू हो रहा है. मालूम हो कि आरबीआई के इस आदेश से पहले बैंक में खाता खुलवाने की कानूनी उम्र 18 साल हुआ करती थी लेकिन अब इसमें बड़ा संशोधन करके 10 साल कर दिया गया है. इसको विस्तार से समझने और जानने के लिए आपको यह वीडियो देखनी होगी. अभी देखें.