बिना झंझट के होगा पीएफ अकाउंट ट्रांसफर, EPFO ने 2025 में किए ये 5 बड़े बदलाव; कई काम हुए आसान

2025 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए कई बड़े और अहम बदलाव किए हैं, जो प्रोफाइल अपडेट से लेकर पेंशन प्रक्रिया तक को और सरल व पारदर्शी बनाएंगे. इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को ज्यादा सुविधा देना, सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना और पारदर्शिता बढ़ाना है. अब प्रोफाइल अपडेट करना पहले से आसान हो गया है और नौकरी बदलने पर पीएफ (PF) अकाउंट का ट्रांसफर भी ऑटोमेटिक तरीके से हो जाएगा. साथ ही जाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है, जिससे कम समय में काम पूरा हो सकेगा. इसके अलावा, पेंशन से जुड़ी सेवाओं को भी ज्यादा डिजिटल और सुलभ बनाया गया है. इन सुधारों से कर्मचारियों को अपने खाते से जुड़ी जानकारियों तक तेजी से पहुंच मिलेगी और लंबी कागजी प्रक्रिया से मुक्ति भी मिलेगी. अब EPFO की नई सुविधा से यूजर्स अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दूसरी जानकारी खुद आसानी से अपडेट कर सकते हैं. अगर आपका  UAN आधार से लिंक है तब आप अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, नेशनलिटी, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी की जानकारी और नौकरी शुरू और खत्म होने की तारीख जैसी अहम जानकारियां बगैर किसी दस्तावेज के ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.  पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो भी देख सकते हैं.