UIDAI का नया Aadhaar App लॉन्च | अब कार्ड नहीं, फोन बनेगा पहचान! | Meenu Sharma

भारत सरकार के Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने नया Aadhaar App 2025 लॉन्च किया है, जो देश की Digital Identity Revolution की दिशा में एक बड़ा कदम है. अब आपको अपने Aadhaar Card को हर जगह लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि नया Digital Aadhaar App ही आपका आधार बनेगा. इस UIDAI New Aadhaar App में Face ID authentication, QR Code verification और Selective Data Sharing जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे अब आपकी पहचान होगी सुरक्षित, तेज और पेपरलेस. यूजर्स अब अपने नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसे Aadhaar Updates Online कर सकेंगे, वो भी बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट के सीधे अपने Smartphone से. Watch video to knnow more with #MeenuSharma on #Money9