UIDAI जल्द लॉन्च करेगा e-aadhaar सिस्टम, Aadhaar से जुड़े काम अब हो जाएंगे और आसान
आधार कार्ड भारत में पहचान प्रमाण के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. हर सरकारी और निजी काम में इसकी हार्ड या सॉफ्ट कॉपी जमा करानी पड़ती है. लेकिन अब डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए UIDAI जल्द ही पूरी तरह डिजिटल ई-आधार सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है. इस नई व्यवस्था में QR कोड के जरिए आधार वेरिफिकेशन संभव होगा, जिससे फिजिकल कॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी. यानी अब बिना आधार कार्ड की प्रिंटेड या फोटो कॉपी के भी आपके सभी काम चुटकियों में हो सकेंगे. यह सुविधा ना केवल समय की बचत करेगी, बल्कि दस्तावेजों के गुम होने या नुकसान की समस्या से भी निजात दिलाएगी. आइए जानते हैं कि यह ई-आधार सिस्टम कैसे काम करेगा और इससे आम नागरिकों को क्या फायदे होंगे.