Adani, ITC, Suzlon, HDFC Bank, BPCL, Waaree Energies, Ather Energy IPO में बड़ी हलचल
शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह अच्छा रहा. सप्ताह की शुरुआत हरियाली से हुई. सेंसेक्स और निफ्टी ऊंचे गोते लगा रही थी. इसके पीछे का बड़ा कारण अमेरिकी ट्रंप के टैरिफ से राहत को भी माना जा रहा है. हालांकि सप्ताह खत्म होते तक बाजार में थोड़ी गिरावट देखने को मिल ही गई. सभी प्रमुख इंडेक्स में मामूली गिरावट का दौर देखा गया. इसके अलावा कई कंपनियां इस सप्ताह सुर्खियों में रही थी. इनमें अदानी पोर्ट्स से लेकर आईटीसी, सुजलोन, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, वारी एनर्जीज, एथर एनर्जी के आईपी शामिल रही थी. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ था कि ये कंपनियां खबर में थी. ये जानने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी. यहां हम आपको एक-एक कर सभी कंपनियों के बारे में बताएंगे साथ ही उनके सुर्खियों में रहने और आगे की राह कैसी होगी इस पर भी बात करेंगे. पूरी खबर जानने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी.