America पस्त, India मस्त सुन लो Jefferies, UBS की बात!

दुनियाभर के शेयर बाजारों को लेकर Jefferies और UBS जैसी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने बड़ा अपडेट दिया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में निवेशकों को किस दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए. खासकर Jefferies के ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट Chris Wood ने अमेरिका के शेयर बाजारों को लेकर एक गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजार अब अपने पीक (शिखर) पर हैं और यहां से करेक्शन यानी गिरावट की संभावना ज्यादा है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह एक चेतावनी भरा संकेत है.

Chris Wood का यह भी कहना है कि अब अमेरिका के बजाय भारत, चीन और यूरोप जैसे उभरते बाजारों में निवेश करना ज्यादा बेहतर रहेगा, क्योंकि इन देशों की ग्रोथ स्टोरी अभी भी मजबूत बनी हुई है. इस रिपोर्ट में जानिए UBS और Jefferies के अन्य प्रमुख विश्लेषकों की राय, Nifty और Sensex को लेकर अगली संभावनाएं, और क्यों भारत को “मस्त” और अमेरिका को “पस्त” कहा जा रहा है. निवेश से पहले जानिए बाजार का मूड और ग्लोबल एक्सपर्ट्स की राय.