बाजार में बहार के बीच किस सेक्टर के किस शेयर पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने दिया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 9 अप्रैल को अपने टैरिफ प्लान पर पॉज लगाने के बाद से भारतीय बाजार में तेजी का रुख जारी है. भारतीय बाजार में आए इस तेजी के रुख को भुनाने के लिए अगर आप भी अलग-अलग सेक्टर के अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश यहां पूरी हो सकती है. इस वीडियो में जानिए कि आई स्टॉक्स में Infosys, TCS, Wipro, HCL, Tech Mahindra, Coforge, Newgen, Birlasoft, LTIM और Mphasis जैसे स्टॉक्स में से अपने पोर्टफोलियो में किसे शामिल करें. इसके अलावा क्या KPIT Tech, Redington, में पैसा लगाने का टाइम आ गया? Q4 Results के बीच किन Stocks पर रखें नजर? Banking Share में कहां लगाएं पैसा? Pharma Share में कहां करें निवेश? FMCG Share में कहां लगाएं दांव? Auto Sector में कहां करें Investment? इस तरह के Stocks से जुड़े आपके तमाम सवालों के जवाब इस वीडियो में लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज एंड इन्वेस्टमेंट के शोध प्रमुख अंशुल जैन की तरफ से दिए जा रहे हैं.