Anshul Jain ने करवा दी 2026 में मोटा पैसा बनाने की तैयारी? जानें डिटेल्स

यह शेयर बाजार से जुड़े उस खास शो पर आधारित है, जिसमें निवेशकों के बीच यह चर्चा है कि क्या 2026 को ध्यान में रखते हुए अभी से मोटा पैसा बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस कार्यक्रम में बाजार की मौजूदा चाल, आने वाले दिनों की रणनीति और अलग-अलग सेक्टरों में निवेश के अवसरों पर विस्तार से बात की गई है. खास तौर पर यह समझाने की कोशिश की गई है कि सांता रैली के लिहाज से बाजार कितना मजबूत नजर आ रहा है और क्या इस बार क्रिसमस के आसपास बाजार निवेशकों को खुश कर सकता है.

चर्चा में यह भी सवाल उठाया गया है कि क्या निफ्टी 26,300 के स्तर को पार करने की तैयारी में है और मौजूदा तेजी को किस तरह समझा जाए. कार्यक्रम में मेटल और आईटी शेयरों में संभावित मौके, बैंकिंग, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में मुनाफा वसूली की रणनीति, साथ ही पीएसयू और रेलवे शेयरों में रैली की संभावनाओं पर गहराई से विश्लेषण किया गया है.