Goldman Sachs Report: अगले दशक में भारत देगा सबसे ज्यादा Equity Returns
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs ने अपनी नई रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि आने वाले दस वर्षों में भारत दुनिया में सबसे ऊंचे इक्विटी रिटर्न देगा. रिपोर्ट के अनुसार, उभरते बाजारों (Emerging Markets) से जहां औसतन 10.9% वार्षिक रिटर्न की उम्मीद है, वहीं भारत इससे काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
Goldman Sachs ने भारतीय कंपनियों की EPS ग्रोथ को लगभग 13% CAGR बताया है. इसके पीछे मजबूत कॉरपोरेट कमाई, निरंतर संरचनात्मक सुधार, तेजी से बढ़ता मध्यवर्ग और युवा कार्यबल जैसी बड़ी वजहें हैं. रिपोर्ट ने भारत को Overweight Rating दी है, यानी निवेश बढ़ाने की सलाह.
इसके मुकाबले, अमेरिका के S&P 500 से केवल 3–10% वार्षिक रिटर्न की उम्मीद जताई गई है. वैश्विक निवेशक जब उभरते बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं, तो भारत को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है.