सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, क्या अगले हफ्ते पलटी मारेगा बाजार?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार कमजोर बंद हुआ. सेंसेक्स 388 अंक फिसलकर 82,626 के स्तर पर और निफ्टी 97 अंक टूटकर 25,327 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सरकारी बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी का रुख दिखा, जिससे इन सेक्टर्स में थोड़ी मजबूती देखने को मिली. इसके विपरीत ऑटो, FMCG, मीडिया और IT शेयरों में दबाव बना रहा और निवेशकों ने मुनाफावसूली की. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले हफ्ते बाजार की दिशा ग्लोबल संकेतों, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स और विदेशी निवेशकों के रुख पर निर्भर करेगी.

हालिया गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में चुनिंदा खरीदारी की संभावना बनी हुई है. बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में सकारात्मक ट्रेंड जारी रह सकता है, जबकि आईटी और एफएमसीजी कंपनियों में दबाव देखने को मिल सकता है. आने वाले हफ्ते में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सावधानी जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखें…