स्टॉक मार्केट न्यूज: Reliance छोड़ Adani पर बड़ा दांव! Chris Wood का चौंकाने वाला कदम

विदेशी निवेशक और मार्केट विशेषज्ञ Chris Wood ने भारतीय शेयर बाजार को चौंकाने वाला कदम उठाया है. उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करते हुए Reliance Industries और Axis Bank से निकासी की है. वुड ने इन दिग्गज कंपनियों के शेयर बेचकर अब Adani Group की Ambuja Cement, ट्रैवल प्लेटफॉर्म Ixigo और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की Lemon Tree Hotels में निवेश किया है. इस कदम को बाजार में एक मजबूत संकेत माना जा रहा है. निवेशकों का मानना है कि Chris Wood का यह फैसला भारतीय इक्विटी मार्केट में सेक्टोरल रोटेशन की ओर इशारा करता है. Reliance और Axis Bank जैसे ब्लूचिप स्टॉक्स से निकलकर Adani Group की कंपनियों को चुनना इस बात की ओर इशारा करता है कि आगे चलकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. ऐसे में क्या यह फैसला Adani स्टॉक्स के लिए नए बुल रन की शुरुआत है? यही सवाल अब निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.