NTPC Green Result: उम्मीद से शानदार नतीजे, रॉकेट बनेगा शेयर?
NTPC Green Energy Ltd. ने चौथी तिमाही (Q4 FY25) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसने निवेशकों और विश्लेषकों दोनों को चौंका दिया है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 188 फीसदी बढ़कर 233 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 80.95 करोड़ रुपये था. यह शानदार बढ़ोतरी दिखाती है कि कंपनी का ग्रोथ मॉडल मजबूत होता जा रहा है और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में इसकी पकड़ लगातार मजबूत हो रही है.
इतना ही नहीं, कंपनी की रेवेन्यू में भी उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई है. रेवेन्यू 22.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 508.14 करोड़ से बढ़कर 622.27 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, कंपनी के खर्चों में भी 4.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 444.63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन बढ़ते मुनाफे के आगे यह मामूली लगती है. इस दमदार नतीजे के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि निवेशक NTPC Green के शेयर को खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए इस वीडियो में इस सवाल का विश्लेषण, टारगेट प्राइस और एक्सपर्ट की राय.