Groww IPO: लिस्टिंग के बाद शेयरों में भारी गिरावट, निवेशक परेशान, लिस्टिंग पर मिला था 12% का मुनाफा
इस साल के चर्चित ग्रो आईपीओ ने लिस्टिंग पर 12% प्रीमियम के साथ ₹112 पर मजबूत शुरुआत की और कुछ दिनों में 94% उछाल देकर ₹193.80 तक पहुंचा. लेकिन लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले शेयर 4-5% लुढ़के, क्योंकि 14.92 करोड़ शेयर अब ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए. निवेशकों में बिकवाली का डर पैदा हो गया.
लिस्टिंग के बाद शॉर्ट स्क्वीज और कम फ्लोट से तेज रैली हुई, लेकिन प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई. आईपीओ सब्सक्रिप्शन 17.6 गुना रहा क्यूआईबी 22x, एनआईआई 14x, रिटेल 9x—फिर भी वैल्यूएशन पर सवाल उठे. मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पार कर गया.
लॉक-इन खत्म होने का मतलब तुरंत बिकवाली नहीं, सिर्फ ट्रेडिंग की अनुमति होता है. लॉन्ग-टर्म निवेशक होल्ड करें, क्योंकि ग्रो का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मजबूत है. FY25 में कंपनी ₹1824 करोड़ PAT कमाई थी. लेकिन शॉर्ट-टर्म रिस्क ज्यादा, एक्जीक्यूशन पर नजर रखें.