Sensex 436 अंक टूटा और Nifty 25850 के नीचे बंद बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण
भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. Sensex 436 अंक टूटकर 84666 पर बंद हुआ जबकि Nifty 121 अंक गिरकर 25840 के नीचे आ गया. यह लगातार दूसरे दिन की गिरावट है जिससे बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हुआ है. निवेशक इस समय Federal Reserve के रेट फैसले, US ट्रेड डील की अनिश्चितता और ग्लोबल मार्केट के मिश्रित संकेतों को लेकर सतर्क नजर आ रहे है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय जोखिम उठाने की क्षमता काफी कम है क्योंकि यह दो महीनो की सबसे तीखी गिरावट है. डॉलर की मजबूती और विदेशी फंड्स की सुस्त गति ने भी बाजार पर दबाव डाला है. हावी स्टॉक्स में चली प्रॉफिट बुकिंग ने इंडेक्स को और नीचे खींचा.
घरेलू निवेशक भी बड़े ट्रिगर्स का इंतजार कर रहे है जिससे उतार चढ़ाव और बढ़ने के संकेत मिल रहे है. कुल मिलाकर यह गिरावट ग्लोबल अनिश्चितता, फेड कमेंटरी के डर और घटती फोरेन फ्लो का मिश्रण है. जब तक मैक्रो इकोनॉमिक स्पष्टता नहीं मिलती तब तक बाजार में तेज उतार चढ़ाव जारी रहने की संभावना है.
दिन की सभी अहम खबरें देखे MoneyTime में Meenu Sharma के साथ सिर्फ Money9 पर.