PSU बैंक से लेकर Whirlpool और SPARC तक बाजार में तगड़ी हलचल, जानें पूरी डिटेल

आज के ट्रेडिंग सेशन में कई बड़ी कंपनीयों के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिली. सबसे ज्यादा चर्चा पी.एस.यू. बैंकों की रही, जहां भारी मुनाफावसूली के कारण गिरावट दर्ज हुई. Bank of Maharashtra और Canara Bank जैसे स्टॉक्स पर दबाव दिखाई दिया. दूसरी ओर Vodafone Idea फिर चर्चा में रहा, क्योंकि कंपनी के कैपिटल प्लान और AGR देनदारियों को लेकर बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. SPARC आज का बड़ा स्टार साबित हुआ, जहां शेयर में सीधे 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. माना जा रहा है कि कंपनी की रिसर्च पाइपलाइन और नई डील्स को लेकर सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. HCC भी अपने राइट्स इश्यू की वजह से निवेशकों को आकर्षित कर रहा है, जिसके चलते इसमें खरीदारी बढ़ी.

Bajaj Housing लगभग 95 के नए 52-वीक लो तक फिसल गया, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी. Droneacharya में 20 फीसदी लोअर सर्किट लगा, जो बाजार में कमजोर भावनाओं को दर्शाता है. वहीं Whirlpool का शेयर 1,000 के नीचे फिसल गया, जिसे प्रॉफिट बुकिंग और कमजोर क्वार्टरली आउटलुक से जोड़ा जा रहा है. फार्मा सेक्टर में Wockhardt ने नए अपडेट्स के चलते सकारात्मक धारणा बनाई, जबकि Lenskart, Apollo Micro Systems और Tata Comm से जुड़ी खबरों ने पूरे बाजार में सेक्टर-वार हलचल को और बढ़ाया.