India में क्रिप्टो का नया दौर, WazirX लेकर आया जीरो ट्रेडिंग मॉडल

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज की दुनिया में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, क्योंकि WazirX ने एक नया ट्रेडिंग मॉडल WazirX ZERO लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसके साथ अब भारतीय क्रिप्टो ट्रेडर्स के लिए जीरो ब्रोकरेज का युग शुरू हो जाएगा. इस नए मॉडल के तहत ट्रेडर्स को हर क्रिप्टो ऑर्डर पर ट्रेडिंग फीस चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी, यानी यूजर्स अब अनलिमिटेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकेंगे. कंपनी ने बताया है कि यह नया फी स्ट्रक्चर 1 दिसंबर 2025 से प्लेटफॉर्म पर लाइव हो जाएगा.

WazirX ZERO का मकसद भारतीय क्रिप्टो मार्केट में लागत को कम करना और उपयोगकर्ताओं को अधिक सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करना है. फिलहाल अधिकांश क्रिप्टो एक्सचेंज प्रति लेन-देन फीस लेते हैं, जिससे एक्टिव ट्रेडर्स पर भारी खर्च आता है. ऐसे में WazirX का यह कदम भारतीय क्रिप्टो ट्रेडिंग इकोसिस्टम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. इस मॉडल के लॉन्च के बाद WazirX खुद को India में सबसे लो-कॉस्ट क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.