लाल निशान में बंद हुआ मार्केट, जानिए 29 सितंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, यानि शुक्रवार 26 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार पर बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स 733 अंक टूटकर 80,426 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 236 अंक गिरकर 24,655 पर आ गया है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 लाल निशान में बंद हुए, जो निवेशकों की चिंता को और बढ़ाता है. दिनभर के कारोबार में सबसे ज्यादा दबाव कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, हेल्थकेयर, PSU बैंक और IT सेक्टर पर देखने को मिला, जो 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. फार्मा सेक्टर में लौरस लैब्स, बायोकॉन और जायडस लाइफ जैसे बड़े शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई और ये स्टॉक्स लगभग 8 फीसदी तक टूटे गए.
बाजार में गिरावट के पीछे ग्लोबल संकेत, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कमजोर सेक्टर परफॉर्मेंस को बड़ी वजह माना जा रहा है. अब निवेशकों की नजर सोमवार, 29 सितंबर की चाल पर है, जब यह देखना अहम होगा कि बाजार गिरावट से उबरता है या दबाव बरकरार रहता है.