वॉरेन बफेट की बड़ी खबर! Warren Buffett ने बेचा BYD का पूरा Stake, 4500% Profit के बाद Exit
दुनिया के मशहूर निवेशक और “ओराकल ऑफ ओमाहा” कहे जाने वाले वारेन बफेट ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी BYD में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. बफेट के इस फैसले ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है. साल 2008 में बफेट की कंपनी वर्कशायर हैथवे ने BYD के शेयर खरीदे थे, तब उन्होंने करीब ₹1900 करोड़ निवेश किया था. उस समय लोगों ने कम ही उम्मीद की थी कि बैटरियों की यह कंपनी इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री की बड़ी दिग्गज बन जाएगी.
बीते 17 सालों में उनके निवेश पर लगभग 4500% का जबरदस्त रिटर्न हुआ. शुरू में उनका BYD में लगभग 10% हिस्सा था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उन्होंने शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी 5% तक घटा दी. 22 सितंबर 2025 को उन्होंने पूरी तरह BYD से अपनी हिस्सेदारी निकाल ली. इस खबर के बाद हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में BYD के शेयर लगभग 4% गिर गए.
BYD की कहानी भी दिलचस्प है. यह कंपनी शुरुआत में मोबाइल फोन की बैटरियां बनाती थी, जो अब दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की निर्माता कंपनियों में शुमार हो गई है. हाल ही में इसने टेस्ला को भी चुनौती दी है और वैश्विक स्तर पर तेजी से अपना विस्तार किया है.