अडानी और अंबानी को चुनौती देगी Suzlon? शेयर बाजार में मची बड़ी हलचल
भारत के शेयर बाजार में इस समय कई बड़ी कंपनियों को लेकर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. खास तौर पर Suzlon Energy एक बार फिर चर्चा में है और माना जा रहा है कि Suzlon 2.0 के जरिए कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में Adani Group और Ambani Group को सीधी चुनौती देने की तैयारी में है. पवन चक्की और सोलर एनर्जी पर फोकस के साथ Suzlon अपनी बैलेंस शीट और ऑर्डर बुक को मजबूत कर रही है. इसी बीच Bharat Coking Coal Limited यानी BCCL की धमाकेदार लिस्टिंग ने निवेशकों का ध्यान खींचा है, जबकि Adani Group के शेयरों में शुक्रवार को तेज गिरावट देखने को मिली.
AB Fashion का शेयर चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे रिटेल निवेशकों में चिंता बढ़ी है. दमदार तिमाही नतीजों के बावजूद IIFL Finance और RBL Bank के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जो बाजार की सख्त प्रतिक्रिया को दर्शाता है. IndiGo, HDFC Bank, CG Power, Kalyan Jewellers और Wipro जैसी कंपनियों में भी स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट देखने को मिली है. वहीं Ola Electric का शेयर लगातार 10 दिन तक टूटने से कंपनी की ग्रोथ स्टोरी पर सवाल उठने लगे हैं.