Suzlon के शेयरों में आ सकती है भारी तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में जताया अनुमान
नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में आने वाले समय में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म मोतिलाल ओसवाल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि कंपनी के शेयर मौजूदा स्तर से करीब 42 फीसदी तक ऊपर जा सकते हैं. रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने सज्लोन के शेयर पर अपनी ‘खरीदें’ (Buy) की राय बरकरार रखते हुए इसका लक्ष्य मूल्य 80 रुपये तय किया है.
रिपोर्ट के बाद आज यानी 1 सितंबर को शेयर बाजार में सज्लोन के शेयरों में तेजी देखने को मिली. सुबह करीब 9:45 बजे कंपनी का शेयर 57.52 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 1.93 फीसदी ज्यादा था. मोतिलाल ओसवाल का मानना है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की तेजी और कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार से सुजलॉन को बड़ा फायदा मिलेगा. भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में बढ़ते कदम कंपनी के लिए अवसर पैदा कर रहे हैं.