Titagarh rail systems और Vodafona Idea दो ऐसे शेयर हैं जिनमें जबरदस्त बिकवाली नजर आई है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म JP Morgan और Motilal Oswal ने इन दोनों ही शेयरों में बदलाव करते हुए नया टारगेट प्राइस और रेटिंग जारी की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि Titagarh rail systems और Vodafona Idea को लेकर ब्रोकरेज फर्म्स क्या कह रही हैं और अगर आपके पोर्टफोलियों में ये शेयर हैं तो आगे आपकी क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए.