डिविडेंड के मामले में सिकंदर हैं ये कंपनियां, मौका ना चूकें?
Dividend Stocks list 2025: वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत हो चुकी है और अगर आप शेयर बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच बेहतर और स्थिर कमाई की रणनीति बना रहे हैं तो डिविडेंड स्टॉक्स पर ध्यान देना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. शेयर बाजार में सिर्फ शेयरों की कीमत बढ़ने से ही नहीं, बल्कि कंपनियों द्वारा अपने मुनाफे में से निवेशकों को दिया गया डिविडेंड भी एक महत्वपूर्ण आमदनी का स्रोत होता है.
ऐसे स्टॉक्स, जिनका डिविडेंड भुगतान का इतिहास अच्छा रहा है, उनमें निवेश करने से आपको नियमित आय मिल सकती है, खासकर जब बाजार में अस्थिरता हो. इन स्टॉक्स को ‘डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स’ कहा जाता है, जो न सिर्फ पूंजी का संरक्षण करते हैं बल्कि समय के साथ एक अच्छा रिटर्न भी देते हैं. इसलिए FY26 में निवेश से पहले ऐसे मजबूत डिविडेंड रिकॉर्ड वाली कंपनियों की लिस्ट जरूर तैयार करें. ये स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता और भरोसेमंद कमाई का सहारा दे सकते हैं.