APAAR ID: ‘One Nation, One Student ID’ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत की बड़ी डिजिटल एजुकेशन पहल

भारत सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) और NCERT ने मिलकर APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) की शुरुआत की है. यह योजना नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशभर के सभी छात्रों के लिए एक ‘One Nation, One Student ID’ बनाना है. APAAR ID के जरिए हर छात्र को एक यूनिक डिजिटल पहचान मिलेगी, जिससे उनकी पूरी शैक्षणिक यात्रा स्कूल से लेकर कॉलेज तक एक ही प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड होगी. इस ID के माध्यम से छात्र ऑनलाइन फीस पेमेंट, डिजिटल मार्कशीट्स तक पहुंच, स्कॉलरशिप आवेदन, और भविष्य में ट्रैवल डिस्काउंट्स जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह पहल भारत के डिजिटल एजुकेशन सिस्टम की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो शिक्षा को अधिक पारदर्शी, सुलभ और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन बनाने में मदद करेगा. इसको लेकर विस्तृत जानकारी के लिए आपको मनी9लाइव की ये वीडियो देखनी होगी.