अब हर कॉल पर दिखेगा कॉलर का नाम, DoT ने दिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश
भारत में जल्द ही मोबाइल यूजर्स को एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों- जैसे जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया को नया Caller Name Presentation (CNAP) फीचर शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस फीचर के तहत जब कोई कॉल आएगी, तो सिर्फ मोबाइल नंबर ही नहीं बल्कि कॉलर का नाम भी स्क्रीन पर दिखेगा. DoT का यह कदम देश में बढ़ते स्पैम कॉल्स, साइबर फ्रॉड्स और फिशिंग स्कैम्स को रोकने की दिशा में अहम माना जा रहा है. यह फीचर कुछ हद तक Truecaller की तरह काम करेगा, लेकिन यह मोबाइल नेटवर्क के जरिए सीधे ऑपरेट किया जाएगा, जिससे डेटा की सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित होंगी. टेलीकॉम ऑपरेटर्स को अब इस फीचर को तकनीकी रूप से इंटीग्रेट करने का निर्देश मिला है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, जिससे देशभर में यूजर्स को साइबर सेफ्टी और डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का नया अनुभव मिलेगा.