सिर्फ पासवर्ड काफी नहीं! Two-Factor Authentication से बढ़ेगी ऑनलाइन सुरक्षा
आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट पर हम न सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि अपनी फाइनेंसियल जरूरतें भी पूरी करते हैं. चाहे ऑनलाइन बैंकिंग करनी हो या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग, मोबाइल वॉलेट से भुगतान करना हो या ई-कॉमर्स पर शॉपिंग. लेकिन इंटरनेट से डिजिटल कामकाज जितना आसान हुआ है, उतना ही ऑनलाइन सुरक्षा का खतरा भी बढ़ गया है.
आप में से कई लोग जानते होंगे कि Gmail अकाउंट, ऑनलाइन बैंकिंग या ट्रेडिंग अकाउंट में Two-Factor Authentication को ऑन करना कितना जरूरी है. कुछ लोग इसे अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए पहले ही ऑन कर चुके हैं. लेकिन कई लोग अभी भी इसे activate करना जरूरी नहीं समझते. तो बता दें कि ये छोटी सी भूल आप पर बहुत भारी पड़ सकती है. खासकर जब हम अपनी पर्सनल फाइनेंस की जानकारी और बिजनेस से जुड़े जरूरी डाटा की बात करते हैं.