Groww-Zerodha पर संकट, दूर होते जा रहे हैं एक्टिव क्लाइंट्स, NSE ने किया खुलासा
Groww, Zerodha और Angel One जैसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग ऐप्स के एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या लगातार घट रही है. कोविड के दौरान इन ऐप्स के जरिए लाखों नए डीमेट अकाउंट खुले थे, जिससे इनका मार्केट बढ़ा था, फरवरी 2025 में Groww के एक्टिव क्लाइंट्स 1.3 करोड़ थे, लेकिन अगस्त 2025 तक यह घटकर 1.2 करोड़ से थोड़ा ऊपर रह गए, Zerodha के एक्टिव क्लाइंट्स भी 80 लाख से घटकर 73 लाख के आसपास आ गए हैं, Angel One के क्लाइंट्स में भी गिरावट दर्ज की गई है, दूसरी ओर, छोटे और नए प्लेयर्स जैसे Paytm Money और PhonePe के एक्टिव क्लाइंट्स बढ़ रहे हैं, जो बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं,
इस गिरावट का मुख्य कारण F&O (फ्यूचर्स और ऑप्शंस) मार्केट में बढ़ी हुई रेगुलेटरी सख्ती मानी जा रही है, सेबी और एनएससी ने इस सेक्टर के नियम कड़े कर दिए हैं, जिससे छोटे इन्वेस्टर्स के लिए ट्रेडिंग महंगी और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है, इसके कारण रिटेल इन्वेस्टर इससे दूर हो रहे हैं और एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या कम हो रही है. Groww अपने आईपीओ के जरिए लगभग ₹8770 करोड़ जुटाने की योजना बना रहा है, जो fintech सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग मानी जा रही है,
यह जानकारी NSE के लेटेस्ट डाटा पर आधारित है, जो बताती है कि कैसे बड़े प्लेयर्स के क्लाइंट्स घटे हैं और छोटे ब्रोकिंग ऐप्स तेजी से उभर रहे हैं.