OpenAI के ChatGPT से मंडराया बड़ा खतरा, कहीं आप भी निशाने पर तो नहीं

OpenAI के ChatGPT के आने से लोगों को AI टूल के जरिए अपनी फोटोज को नए- नए तरीकों से निकालने के ऑप्शन मिला. इस टूल ने जहां लोगों को बहुत खुश किया, तो वहीं डीपफेक के जरिए कई लोग इस टेक्नोलॉजी के बुरे शिकार भी हुए. हाल ही में ghibili ने भी खूब धूम मचाई और लोगों ने इस AI टूल को जमकर इस्तेमाल किया. लेकिन एक बार फिर ChatGPT का AI टूल अपने दुरुपयोग के लिए चर्चा में है, जिसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आप भी इस खतरे से अछूते नहीं है. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं इस रिपोर्ट में.

दरअसल, ChatGPT का इस्तेमाल लोग फोटो बनाने के साथ-साथ नकली आधार और पेन कार्ड बनाने में भी कर रहे हैं. ऐसे में ChatGPT के इस दुरुपयोग ने सरकार की भी नींद उड़ा दी है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करने के लिए कहा गया है. कहा जा रहा है कि आदेश मिलते है सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में आ गई हैं.