भूल जाओ फिजिकल आधार कार्ड, लॉन्च हुई ये ऐप
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आधार को और अधिक सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए बहुप्रतीक्षित आधार ऐप लॉन्च किया. इस नए एप्लीकेशन के इस्तेमाल से यूजर फेस ऑथेन्टिकेशन अपने मोबाइल फोन से ही कर सकता है, उसके लिए उसे दूसरे जगहों पर भटकने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस नए आधार फीचर की जानकारी साझा की.
पोस्ट के जरिये वैष्णव ने नए एप्लीकेशन को लोगों के बीच पेश किया. एक्स पोस्ट के जरिये वैष्णव ने आधार एप्लीकेशन के मुख्य फीचर्स के बारे में भी बताया जिसमें यूजर कंट्रोल और डाटा शेयरिंग की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है. हालांकि मौजूदा समय में आधार एप्लीकेशन की टेस्टिंग हो रही है यानी फिलहाल वह बीटा वर्जन वाले फेज में काम कर रहा है.
नए एप्लीकेशन के जरिये यूजर क्यूआर कोड स्कैन करके या किसी रिक्वेस्टिंग एप्लीकेशन की मदद से अपनी अहम जानकारी को सिक्योरिटी के साथ शेयर कर सकता है