Jio के इस रिचार्ज प्लान के सामने BSNL, Airtel भी फेल, एक चाय की कीमत में आएगा 10 GB डेटा

खास बात यह है कि 11 रुपये वाले इस डेटा वाउचर प्लान में यूजर को कुल 10GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. लेकिन इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं है. यानी यूजर केवल इंटरनेट डेटा का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो का यह बहुत ही सस्ता प्लान है.

जियो का आया सबसे सस्ता प्लान. Image Credit: Tv9

अगर आप सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इंटरनेट डेटा की भी ज्यादा जरूरत पड़ती होगी. लेकिन 209 रुपये लेकर 249 रुपये वाले रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान में 1GB ही इंटरनेट डेटा रोज मिलता है. ऐसे में शाम होते-होते कई लोगों का इंटरनेट डेटा खत्म हो जाता है. ऐसे में यूजर्ज को डेटा वाउचर प्लान लेना पड़ता है. इसके लिए जेब ठीली करनी पड़ती है. लेकिन अब ऐसे यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार डेटा वाउचर प्लान पेश किया है. इस डेटा वाउचर प्लान की कीमत महज 11 रुपये है. यानी इस डेटा वाउचर प्लान की कीमत एक कप चाय के बराबर है.

खास बात यह है कि 11 रुपये वाले इस डेटा वाउचर प्लान में यूजर को कुल 10GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. लेकिन इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं है. यानी यूजर केवल इंटरनेट डेटा का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो का यह बहुत ही सस्ता प्लान है. वहीं, कई लोगों का ये भी कहना है कि जियो ने ग्राहकों को लुभाने के लिए यह रिचार्ज प्लान लाया है. क्योंकि BSNL की वापसी से कई जियो के यूजर्स ने अपना नंबर BSNL में पोर्ट करवा लिया है. इससे कंपनी को उम्मीद है कि उसके ग्राहक इस डेटा वाउचर प्लान के चलते फिर से वापस आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आज फिर घटे सोने के दाम, चांदी की कीमतों में आया उछाल

इतने घंटे की है वैलिडिटी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही जियो के इस नए डेटा वाउचर प्लान की कीमत केवल 11 रुपये है और कुल 10GB इंटरनेट डेटा मिल रहा है. लेकिन यह 10GB इंटरनेट डेटा केवल 1 घंटे के लिए ही वैलिड है. यानी यूजर को एक घंटे के अंदर ही 10GB डेटा का इस्तेमाल करना होगा. वैलिडिटी टाइम समाप्त होते ही, वे डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

कितनी है डेटा की स्पीड

11 रुपये वाले इस डेटा वाउचर प्लान के डेटा की स्पीड 4G है. इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं है​. यानी इसका उपयोग केवल इंटरनेट के लिए ही किया जा सकता है. यह डेटा वाउचर My जियो ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है. बड़ी बात यह है कि वाउचर बिना बेस पैक के भी काम करेगा. वहीं, Airtel का सबसे सस्ता डेटा प्लान अभी 49 रुपये का है, जो 1 दिन के लिए अनलिमिटेड 4G डेटा दे रहा है. वहीं, Vi का सबसे सस्ता प्लान 23 रुपये का है, जो 1GB डेटा देता है. इसकी वैलिडिटी भी एक दिन की ही है. ऐसे में जियो का 11 रुपये वाला डेटा वाउचर यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है.

ये भी पढ़ें- अब कोचिंग सेंटर नहीं दे पाएंगे भ्रामक विज्ञापन, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स

Latest Stories

MobiKwik ऐप में खामी का फायदा उठाकर ₹40 करोड़ का घोटाला, 2500 बैंक खाते हुए फ्रीज; हुई गिरफ्तारी

WhatsApp ने बिजनेस समिट में पेश किए कई फीचर्स, स्टेटस Ads से लेकर AI सपोर्ट और पेमेंट तक हुए शामिल

Online गेम में 14 लाख हारने पर बच्चे ने दी जान, अपने मोबाइल में On कर लें ये सेटिंग, बच्चा व खाता दोनों रहेंगे सेफ

Gemini से खुद की सुंदर तस्‍वीरें बनवाना पड़ सकता है भारी, लीक हो सकती हैं प्राइवेट तस्‍वीरें, जानें क्‍या है रिस्‍क

ऑनलाइन आकर भूल से भी न करें ये गलतियां, सिर्फ पैसे ही नहीं ठग चुरा सकते हैं आपकी पहचान, अपनाएं ये 6 टिप्‍स

iPhone के 18 फीचर्स कर देंगे हैरान, आपने इनमें से किसी को आजमाया क्या? ढेर सारे काम होंगे आसान