SBI का नया Keychain Payment Option; अब सिर्फ Tap से होगा पेमेंट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने ग्राहकों के लिए एक नया और आसान पेमेंट विकल्प लॉन्च किया है. बैंक अब Keychain Payment सुविधा लेकर आया है जिसमें NFC Technology का इस्तेमाल होगा. इसके जरिए ग्राहक अपनी Keychain, NFC Sticker या Silicone Band को किसी भी POS Machine पर Tap करके तुरंत पेमेंट कर पाएंगे.
इस नई सुविधा के तहत ग्राहक ₹5000 तक का पेमेंट बिना PIN डाले कर सकेंगे. यानी छोटी खरीदारी के लिए अब कार्ड या मोबाइल निकालने की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा ग्राहकों को बिल्कुल उसी तरह का अनुभव देगी जैसा Apple Pay और Samsung Pay जैसी कंपनियां विदेशों में पहले से देती रही हैं.
SBI का यह कदम डिजिटल पेमेंट्स को और आगे ले जाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है. बैंक का मानना है कि NFC आधारित Contactless Transactions सुरक्षित, तेज और आसान हैं. इससे देश में Digital India के विजन को भी बल मिलेगा.
Keychain Payment जैसे वियरेबल्स आने वाले समय में शॉपिंग, ट्रैवल और छोटे रोजमर्रा के भुगतान को बेहद आसान बना देंगे. ग्राहक अब सिर्फ अपनी चाबी या बैंड को मशीन पर Tap कर तुरंत पेमेंट कर सकते हैं. यह सुविधा धीरे धीरे पूरे भारत में लागू की जाएगी.