2026 तक BSNL को 50% ग्रोथ का टारगेट, टेलीकॉम मंत्री सिंधिया ने दिए नए आदेश

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को एक बार फिर रफ्तार पकड़ने का मौका मिला है. हाल ही में टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक अहम बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 2026 तक BSNL के मोबाइल बिजनेस में 50 फीसदी की ग्रोथ होनी चाहिए. टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि अब वक्त है जब BSNL को अपने रेवेन्यू और ग्राहक संतुष्टि – दोनों पर गंभीरता से काम करना होगा. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एंटरप्राइज बिजनेस में 30 फीसदी और फिक्स्ड लाइन बिजनेस में 20 फीसदी की ग्रोथ अनिवार्य होनी चाहिए. BSNL, जो निजी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में पिछड़ता रहा है, अब 4G और जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च की दिशा में काम कर रहा है. सिंधिया ने अधिकारियों से कहा कि सर्विस क्वालिटी, नेटवर्क कवरेज और कस्टमर सपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि कंपनी को फिर से लोगों की पहली पसंद बनाया जा सके. विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.