भारत में लॉन्च के करीब Starlink: इंटरनेट स्पीड में होगा 10 गुना उछाल
भारत में लंबे इंतजार के बाद Starlink Internet Service को सरकार से जरूरी मंजूरी मिल गई है. Elon Musk की कंपनी अब देश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के बेहद करीब है. Starlink का मकसद देश के दूरदराज के इलाकों तक तेज और भरोसेमंद इंटरनेट पहुंचाना है. कंपनी अब Starlink Next-Generation Satellite Network पर काम कर रही है, जो मौजूदा इंटरनेट स्पीड से 10 गुना ज्यादा तेज स्पीड देने में सक्षम होगा. इन नेक्स्ट जेनरेशन सैटेलाइट्स को 2026 तक लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब है कि यूजर्स को लो लेटेंसी और हाई-बैंडविड्थ कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा. Starlink के आने से भारत में डिजिटल क्रांति को और रफ्तार मिलेगी और ग्रामीण इलाकों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सकेगा. यह पहल भारत को वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. इस पूरे मसले पर विस्तार से जानकारी पाने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी.