National Telecom Policy 2025: 6G, AI, Quantum Communication से बदलेगा भारत का टेलीकॉम भविष्य

भारत सरकार ने 24 जुलाई को National Telecom Policy 2025 का ड्राफ्ट जारी किया है, जो आने वाले 5-6 सालों में भारत के टेलीकॉम सेक्टर को पूरी तरह बदलने की तैयारी दिखाता है. इस पॉलिसी का लक्ष्य है हर साल 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश, 10 लाख नए रोजगार, 5G कवरेज को 90 फीसदी तक बढ़ाना, और 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, AI, IoT जैसे फ्यूचर टेक्नोलॉजीज़ को मजबूत करना. इसके तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में डिजिटल डिवाइड को खत्म करने, MSMEs को सशक्त करने, और साइबर सिक्योरिटी को अपग्रेड करने की भी बात की गई है. साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को आसान रेगुलेशन और बेहतर फंडिंग सपोर्ट देने की भी योजना है. आइए जानते हैं इस ड्राफ्ट के प्रमुख बिंदु, इसे लागू करने की सरकार की रणनीति और आम ग्राहकों को इससे क्या फायदा या बदलाव देखने को मिल सकता है. सभी जानकारियों के लिए अभी देखें ये वीडियो…