UBS Report on VI, Airtel: रीचार्ज महंगा नहीं कर पाएंगी कंपनियां? | पुरानी कारों का बाजार पर कब्जा
UBS ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर को लेकर अपना नजरिया बदला है. वैश्विक ब्रोकरेज UBS ने भारती एयरटेल की रेटिंग ‘न्यूट्रल’ से घटाकर ‘सेल’ कर दी है, जबकि वोडाफोन आइडिया की रेटिंग ‘बाय’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ की है. इस फैसले के साथ UBS की रडार पर अब भारतीय टेलीकॉम स्पेस में कोई भी स्टॉक ‘बाय’ रेटिंग वाला नहीं बचा है.
UBS ने भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस 1,970 रुपये और वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस 8.5 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. UBS का मानना है कि लो-एंड प्रीपेड प्लान्स की कीमतें पहले ही काफी बढ़ चुकी हैं, जिससे आने वाले समय में कंपनियां निचले स्तर के यूज़र्स के लिए और अधिक टैरिफ बढ़ाने से परहेज कर सकती हैं. इससे कंपनियों की एआरपीयू ग्रोथ पर असर पड़ सकता है.