Starlink को मिलेगी कड़ी टक्कर, BSNL के साथ Viasat ने मारी बाजार में एंट्री!
अमेरिका की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली बड़ी कंपनी Viasat ने भारत में अपनी शुरुआत कर दी है. खास बात यह है कि Viasat ने एलन मस्क की Starlink से पहले ही भारत में एंट्री कर ली है. कंपनी ने भारत के टेलीकॉम दिग्गज BSNL के साथ साझेदारी की है, जिसके जरिए अब देश के दूरदराज इलाकों में भी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी. Viasat और BSNL मिलकर भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का नेटवर्क तैयार करेंगे. इसके जरिए उन जगहों पर भी इंटरनेट पहुंचेगा, जहां पर अब तक ब्रॉडबैंड या फाइबर की सुविधा नहीं है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस कदम से Viasat भारत में मजबूत पकड़ बना सकती है और आने वाले समय में यह एलन मस्क की Starlink को सीधी चुनौती दे सकती है. अब देखना होगा कि Viasat और BSNL की यह जोड़ी भारत के डिजिटल भविष्य को कितना बदल पाती है. विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो…