Jack Dorsey ने लॉन्च किया गजब का App, इंटरनेट के बिना चलेगा

Social Media Platform X के को-फाउंडर Jack Dorsey ने लॉन्च किया है Bitchat , एक ऐसा Chat App जो न इंटरनेट पर चलता है, न मोबाइल डेटा पर, और न ही फोन नंबर या अकाउंट की जरूरत होती है! पूरी तरह ब्लूटूथ बेस्ड, Peer-to-Peer (P2P) नेटवर्क, No Server, No Cloud, No Tracking, Extreme Privacy & End-to-End Encryption, अभी सिर्फ iOS TestFlight पर उपलब्ध, Bitchat कैसे काम करता है? यह कितना सुरक्षित है? क्या यह WhatsApp को टक्कर दे सकता है?

मैसेज इच्छित प्राप्तकर्ता तक फोन नेटवर्क के माध्यम से भेजे जाते हैं. मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करके आस-पास के उपकरणों पर भेजे जाते हैं, इसलिए सेंडर और अंतिम प्राप्तकर्ता के अलावा कोई भी संदेश नहीं पढ़ सकता है. यह रेंज में मौजूद उपकरणों द्वारा बनाए गए ब्लूटूथ क्लस्टर पर निर्भर करता है, जो लगभग 30 मीटर की दूरी पर होता है, तथा एक उपकरण से दूसरे उपकरण तक तब तक चलता रहता है जब तक कि यह इच्छित व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाता.