Mumbai में Amazon Now की Quick Commerce सर्विस, Groceries से Gadgets तक 10 मिनट में होगी डिलीवरी

Amazon Now ने Mumbai में अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस की शुरुआत कर दी है, जो Quick Commerce सेक्टर में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. Delhi और Bengaluru में पहले से ही शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब यह सर्विस मुंबई के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगी. इस सर्विस के जरिए ग्राहक Groceries, Personal Care Products, Electronics और Festival Items जैसी जरूरी चीजें सिर्फ 10 मिनट में अपने घर पर पा सकेंगे. Groceries में Milk, Bread, Rice और Dal जैसी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें शामिल होंगी, वहीं Personal Care में Shampoo, Soap और Skincare Items की डिलीवरी की जाएगी.

Electronics कैटेगरी में Headphones, Charger और छोटे गैजेट्स भी शामिल हैं, साथ ही Festival Items जैसे Gifts, Decorations और Pooja Essentials भी मिनटों में पहुंचाए जाएंगे. Amazon Now इस सर्विस के लिए Micro-Fulfillment Centers का उपयोग कर रहा है ताकि डिलीवरी और तेज हो सके. यह कदम न सिर्फ Prime Members के लिए सुविधा बढ़ाएगा बल्कि Quick Commerce को भारत में नए स्तर पर ले जाएगा.