अंबानी फैमिली का दबदबा, इस लिस्ट में फिर बने नंबर1

हुरुन इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार ने लगातार दूसरे साल भारत के सबसे अमीर पारिवारिक व्यवसायों की सूची में शीर्ष स्थान बनाए रखा है. 28.2 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ यह परिवार देश की जीडीपी का लगभग बारहवां हिस्सा अपने पास रखता है. दूसरे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला परिवार 6.5 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ पहुंचा है, जबकि 5.7 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ जिंदल परिवार तीसरे पायदान पर आया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ‘भारत के 20 सबसे मूल्यवान प्रथम-पीढ़ी के पारिवारिक व्यवसायों’ की सूची में भी अडानी परिवार ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया है, जिसकी कुल संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपये है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का संचालन करने वाला पूनावाला परिवार 2.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहा. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि भारतीय पारिवारिक व्यवसाय न केवल घरेलू बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मजबूत आर्थिक प्रभाव डाल रहे हैं और आने वाले वर्षों में इनकी पकड़ और मजबूत होने की संभावना है.