Cess और Surcharge के नाम पर क्या कर रही है सरकार?

पिछले कुछ सालों में सरकार क्यों टैक्स के साथ-साथ सेस और सरचार्ज पर ज्यादा निर्भर हो गई है? आखिर ये टैक्स क्या होते हैं और आपकी जेब पर इनका क्या असर पड़ता है? केंद्र सरकार ने संसद में बता दिया है कि 2025-26 में उसे ‘सेस’ और ‘सरचार्ज’ से कितनी कमाई होने की उम्मीद है? सरकार का अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में 2025-26 में उसे 8 फीसदी सेस और 12 फीसदी सरचार्ज ज्यादा मिलेगा.

आप जो टैक्स देते हैं, उस पर भी जो टैक्स लगता है, उसे ही ‘सेस’ या ‘सरचार्ज’ कहा जाता है. सेस किसी खास मकसद से वसूला जाता है तो सरचार्ज इनकम और कॉर्पोरेशन टैक्स पर लगाया जाता है. सेस और सरचार्ज, दोनों ही ‘इनडायरेक्ट टैक्स’ होते हैं.

विशेषज्ञ क्यों कहते हैं कि यह तरीका हमारे संघीय ढांचे के खिलाफ है? CAG की ताजा रिपोर्ट में क्या चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि यह पैसा कैसे वसूला और खर्च किया जाता है? क्या आम लोगों पर इसका बोझ आने वाले समय में और बढ़ने वाला है? इस वीडियो में जानिए सेस और सरचार्ज से जुड़े फैक्ट्स, आंकड़े और छिपे हुए सच, जो आपके लिए जानना जरूरी है.