RIL, Jio IPO, Ola, Vodafone, Waaree Ener, Maruti, Textile Stocks, JP Power में बड़ी हलचल
इस सप्ताह Ola Electric के लिए महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं है. कंपनी ने अपनी Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है, जिससे उसे सरकार से 13 फीसदी से 18 फीसदी तक के प्रोत्साहन मिलेंगे है. यह सर्टिफिकेशन सभी सात Gen 3 मॉडल्स के लिए है, जिनमें S1 Pro और S1 X शामिल हैं. इस खबर के बाद, 25 अगस्त को Ola Electric के शेयर की कीमत 48.57 रुपये थी, जो 26 अगस्त को बढ़कर 50.82 रुपये हो गई. इसके अलावा, नीति आयोग ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ाने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रमुख कंपनियों को शामिल किया गया है, ताकि मोटरसाइकिल सेगमेंट में EV अपनाने को बढ़ावा दिया जा सके. इन घटनाओं से Ola Electric की बाजार स्थिति मजबूत हो रही है और कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में चलिए वीडियों के माध्यम से इस बीते हफ्ते की सभी महत्वपूर्ण खबरों के बारे में जानें.