Gold Silver Price पर आई बड़ी वॉर्निंग! खरीदारी का मौका या रिटर्न में मिलेगा नुकसान?
Gold Price लगातार रिकॉर्ड हाई लेवल पर बनी हुई है. सोमवार, 21 अप्रैल को भी सोने के भाव में बड़ा उछाल आया और दाम नए रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को दिल्ली में सोने का भाव 1 लाख पहुंचने से सिर्फ 200 रुपये कम रहा. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के दाम में 1,650 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई, जिसके बाद भाव 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को सोने का भाव 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 21 अप्रैल को Gold MCX पर 96,000 के लेवल को भी पार कर चुका है. इस तरह फ्यूचर Gold का भाव भी All Time High तक पहुंच गया है. Gold में तेजी इस कदर आई है कि 2025 में अब तक Gold 25% Return दे चुका है. ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या Gold में अभी और तेजी आना बाकी है? क्या इस वक्त Gold Investment करना सही है? Gold Price तेजी से बढ़ने के बीच क्या इसमें अस्थिरता भी बढ़ रही है? और Gold Rate बढ़ने के पीछे क्या प्रमुख कारण हैं? इन सभी सवालों का जवाब आपको Money9 की इस वीडियो में मिलने वाला है.