पीएफसी ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई
सरकारी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) ने Gensol Engineering Ltd के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) में शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत फर्जी दस्तावेज जमा करने को लेकर की गई है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि PFC ने फर्जी दस्तावेजों को लेकर EoW में शिकायत दर्ज करवाई है. हम अपने हितों की रक्षा करने और दिए गए लोन की वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर देते हैं.
सरकारी कंपनी (PSU) PFC ने कहा है कि वह इस मामले की आंतरिक जांच भी अपनी “एंटी-फ्रॉड पॉलिसी” के तहत कर रही है. कंपनी ने यह भी साफ किया कि उसने रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA को कोई भी पत्र जारी नहीं किया है. इससे पहले मार्च में, CARE Ratings और ICRA दोनों ने Gensol की क्रेडिट रेटिंग घटाकर “D” कर दी थी. “D” रेटिंग का मतलब होता है कि कंपनी लोन चुकाने में चूक (डिफॉल्ट) कर रही है.