Airtel Adani Deal: 5G Network को लेकर हुई बड़ी डील, Mukesh Ambani की Jio, Vodafone Idea का क्‍या होगा?

Airtel और Adani Group के बीच 5G नेटवर्क को लेकर एक बड़ी डील हुई है, जो भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकती है. इस डील के तहत Adani Group अपने पास मौजूद 5G स्पेक्ट्रम को Bharti Airtel को ट्रांसफर कर रहा है. इसका सीधा असर Mukesh Ambani की Reliance Jio और आर्थिक संकट से जूझ रही Vodafone Idea पर पड़ सकता है. Airtel की यह रणनीतिक चाल देश में अपने 5G नेटवर्क को और अधिक मजबूत और व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

यूजर्स को इससे बेहतर नेटवर्क कवरेज और तेज इंटरनेट स्पीड मिल सकती है. यह डील टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकती है, जिससे मौजूदा कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि Jio और Vi इससे कैसे निपटेंगी? इस डील के दूरगामी परिणाम पूरे सेक्टर को प्रभावित कर सकते हैं. जानिए इस डील का पूरा विश्लेषण और यूजर्स को होने वाला फायदा. तो चलिए आपको ड‍िटेल में बताते हैं.